Monday, 29 January 2024

Shri Guru Nabhadas samiti members ptk are meeting at pathankot Punjab, regarding to be added religious name shri Galtadham with pooja train going to Jaipur, Ajmer, Rajasthan from jammu tawi jndk. Mahant sawaria das, mahant, Shri Ravindra das, saint, sham sunder das, saint bindu baba, saint prem das, master janak Raj, president Punjab, choudhary yudhvir singh president state pb, Mr vijay chandal, state president Punjab, Shri Guru Nabhadas maha samiti. General secretary shri Tarsem lal, chief advisor Lecture shri Ashwani kounta, Mr surninder kumar, Mr kali, Shri Ram das, state president jndk, prachaar mantri shri Darshan kathua, shri purana mala, exBdpo shri Wazir chand, Dr kirpal chand, omprakash, suraj, Mr Hem raj, tek, kewal, vakeel, vija, shamsher, Gian, puran kans, Dr vasu dev, Mr anil, amr, sham, Dr Ganesh, mohinder, Mr surdarshan state president HP Rajinder, yashpal smt veena kanso, Alka and devotees with Dr purshotam bhajura.








: गोस्वामी गुरु नाभा दास महाशय पठानकोट समिति की तरफ से एक भावे मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान मास्टर जनक राज ने की और विशेष तौर पर डॉक्टर पुरुषोत्तमपुर भजुरा   शामिल हुए और गुरु नाभादास समिति ने विरोध जिताया के 10 साल बीजेपी की सरकार को कई बार मांग पत्र हमारा समाज दे चुका है जबकि हमारा समाज जिला पठानकोट में 50% आबादी है और पूरे पंजाब में 40 लाख आबादी है फिर भी हमारी मांग जो बहुत सालों से चल रही है की पूजा ट्रेन के साथ नाम गलता धाम राजस्थान किया जाए मगर हमारी मांग पूरी नहीं होने के कारण हमारे समाज में  रोस का माहौल बन रहा है जितनी भी पंजाब की पार्टी है वह हमारे समाज की अनदेखी कर रही है ना किसी पद में हमारे समाज को रखा जाता है और जितनी भीpartyan  हमारे समाज को  हमेशा ही अनदेखी कर रही है जब तक हमारे समाज को जितनी भी पार्टी हैं किसी पद पर नहीं रखती तो हमारे समाज में इस इस बात का भी रोस है आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारा समाज दिखाएगा कि कौन सी पार्टी हमारे समाज को देखते हैं  इस पार्टी के साथ चलेंगे और हर पार्टी को यह खास कर पठानकोट की जिले की बात करूं तो 50% आबादी होने के कारण भी जितनी पर हमारे समाज को इस मीटिंग के बाद हमारे समाज की जितनी भी पद अधिकारी हैं उन्होंने प्रण लिया है कि अगर हमारे समाज को अनदेखा करेंगे तो हम अपनी मर्जी से  कौन सी पार्टी के साथ चलना  और आज इस मीटिंग में जोरदार बीजेपी की खिलाफत खिलाफत माता पास किया गया कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले हमारी पूजा ट्रेन के साथ गलता धाम राजस्थान नहीं लिखेंगे तो फिर यह जो लोकसभा चुनाव है उसमें दिखाएंगे कि हमारा समाज कितनी ताकत रखता है इस हलके में और अगली कार्रवाई के लिए पूरे पंजाब से आई टीमों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया जिसमें जालंधर से अमृतसर से बटाला से दीनानगर से गुरदासपुर से मुकेरिया से दसूहा से कठुआ जम्मू एंडोरा नूरपुर आसपास के जितने भी शहर थे सब के पदाधिकारी आज शामिल हुए शामिल हुए गण मान्य लोग एक्स बीडीपीओ श्री वजीर चंद जी डॉक्टर कृपाल जी शक्ति जी ओम प्रकाश भरौली सुरेश लड़ूचक महेंद्र लड़ूचक जगदीश लमिनी और भी काफी सदस्य शामिल हुए
 विशेष मेहमान चौधरी युद्धवीर जी प्रेसिडेंट स्टेट पंजाब/ श्री विजय चांडल गुरु नाभादास समिति  प्रेसिडेंट स्टेट पंजाब/ अश्विनी काउंटi/ सुरेंद्र पाल / सिटी प्रेसिडेंट गुरु नाभादास स्मृति गुरदासपुर रमेश मास्टर सुदर्शन जी हिमाचल प्रेसिडेंट/ रामदास जी जे एंड के प्रेसिडेंट/ दर्शन जी कठुआ/सुरेश लड़ूचक /महेंद्र लडोचक/ ओम प्रकाश बरौली/ सूरज ड!गू/ केवल गयाला/ डॉ विजय ढ!की/ वकील कंतरपुर/ शमशेर गुड़ा/ कांत राज/ हेमराज/ अलका /कंसों /वीणा /रेखा/ गणेश/ महेंद्र / मुख्य मेहमान महंत श्री सांवरिया दास जी/ महंत श्री रवींद्रनाथ जी /महात्मा लुभाया दास /महात्मा श्याम सुंदर /महात्मा बाबा बिंदु /विशेष तौर पर शामिल हुए







 

No comments:

Post a Comment