Tuesday, 3 December 2024

आज हमारे अहो भाग्य कि हमारे दमामी समाज पाली में स्थित भवन,मंदिर ,हास्टल में जयपुर,पंजाब,जम्मू,हिमाचल प्रदेश से संत शिरोमणि नाभादासजी राष्टीय सेवा समिती के सदस्य/पदाधिकारी/सेवादार एवं संत श्री माधवदासजी महाराज,श्री गिरधर गोपाल सिंह जी सिसोदिया ,डा.श्री पुरुषोतम जी महासा तथा और भी 8-10 सेवादार पधारे।
उन्होने नाभादासजी के मंदिर व समाज के हास्टल पाली की भूरि भूरि प्रशंसा की,तथा शीध्र मोदिर की प्रतिष्ठा करने कि सुझाव दिया।
संत शिरोमणि नाभादासजी महाराज के जन्म,चरित्र,कृतीत्व के संबंध में तथा उनके द्वारा रचित भक्तमाल महाकाव्य के संबंध में प्रकाश डाला।
आज संस्थान के कर्मठ सदस्य सर्व श्री माणक सिसोदिया,पूनारामजी परिहार,चांदमलजी पंवार,विजय पंवार,नरेश उदेश,प्रकाश चौहान आदि नै उपस्थित रहकर सेवा का लाभ लिया।
इस अवसर पर बाहर से पधारे सभी संतो ,सेवादारों को नमन,आभार।
जय हो।
जगदीश चन्द्र सिसोदिया,
सेवादार।





 

No comments:

Post a Comment