Friday, 26 December 2025

श्री गलता धाम में गुरु नाभादास समिति की तरफ से 24 दिसंबर को धार्मिक यात्रा रेलवे स्टेशन से लेकर श्री गलता धाम तक श्री अवधेश आचार्य महाराज की अध्यक्षता में निकाली गई ,जिसमें महंत सांवरिया दास, संत बिंदु बाबा, समिति के चीफ ऑर्गेनाइजर रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉक्टर  पुरुषोत्तम भजूरा विशेष रूप में शामिल हुए और पंजाब हिमाचल जम्मू कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश से आए हुए श्रद्धालु ने श्री गुरु नाभादास जयकारे लगाते हुए जयपुर में गुंजा श्री गुरु नाभादास दास जी का नाम नाम. रास्ते में संत समाज की तरफ से फूल माला पहनकर तीर्थ यात्रियों का  स्वागत किया और 25 दिसंबर को श्री गलता धाम समिति की तरफ से सुबह हवन यज्ञ झंडा पूजन जिसकी अध्यक्षता  श्री गोपाल परिहार एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट जयपुर और स्वामी श्री अवधेश आचार्य जी महाराज, महंत राघवेंद्र आचार्य महाराज की अध्यक्षता में विशाल भंडारा और प्रवचन किया गया. अलग-अलग प्रदेशों से आई हुई संगत ने श्री गुरू नाभा दास जी के भजन गाकर आते-जाते धार्मिक लोगों का दिल जीत लिया .इस धार्मिक कार्यक्रम में राजस्थान के स्टेट प्रेसिडेंट महंत गिरधर गोपाल दास संतों का खाने पीने का रहने का प्रबंध किया .इस संत सम्मेलन में महंत सांवरिया दास संत बिंदु बाबा प्रिंसिपल डॉक्टर पुरुषोत्तम भजूरा, गिरधर गोपाल दास, रामदास ,मास्टर सुदर्शन कुमार दर्शन कुमार, प्रेम सिंह,  धर्मेंद्र सोलंकी, पवन, शिवताज बालभरी ,अमरनाथ, श्रीमती अलका देवी, परमजीत ,शीला सुदेश ,रेखा और समूह संगत शामिल थी











 

No comments:

Post a Comment