श्री गुरु नाभादास समिति ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि भेंट की 6 दिसंबर 1956 को याद किया गया श्री गुरु नाभादास महाशय सेवा समिति ने मास्टर जनक राज जिला प्रधान की अध्यक्षता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति डीसी ऑफिस में कार्यक्रम किया गया जिसमें समिति के चीफ ऑर्गेनाइजर रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉक्टर पुरुषोत्तम भजूरा शामिल हुए और बताया कि समिति ने 6 दिसंबर 1956 का दिन याद कर महापरिनिर्वाण दिवस मूर्ति पर फूल माला और श्रद्धा के फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि भेंट की गई. डा.भजूरा ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने केवल दलित गरीब समाज का ही कल्याण नहीं बल्कि भारत देश के सभी जाति धर्म क्षेत्र के लोगों को सामानता, आजादी ,भाईचारा का अपने लिखित संविधान में दर्ज कर हक दिलवाए थे जिसके कारण हम पढ़ लिखकर उच्च पद प्राप्त कर सके. यह सब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बदौलत है हमें अपने-अपने धार्मिक गुरु जैसे ही मनाना चाहिए जिसको हमने शिक्षा प्राप्त कर प्रविति किया है. डॉक्टर भजूरा ने लोगों को अपील की की अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त नशा मुक्ति कर भारत देश की तरक्की में सहयोग करें. इस समय पर मास्टर जनक राज ,डॉक्टर पुरुषोत्तम भजूरा, वजीर चंद ,मास्टर सुदर्शन ,राम दास कनत राज ,बलदेव, हेमराज ,राजपाल दर्शन ,सचिन,सरबजीत कुमार ,अजय देशराज ,काला ,सुरेंद्र, रवि ,दीपक ,कंसों देवी शामिल थे.




No comments:
Post a Comment